Coronavirus India Update: LEAST amount of cases since 8 months

Coronavirus India Update: LEAST amount of cases since 8 months

देशभर में कोरोना का प्रकोप अब काफी कम हो गया है. आठ महीने बाद सबसे कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12,428 नए कोरोना केस आए और 356 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 15,951 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3879 एक्टिव केस कम हो गए.


देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 42 लाख 2 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 55 हजार 68 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 35 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम है. कुल 1 लाख 63 हजार 816 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 42 लाख 2 हजार 202
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 35 लाख 83 हजार 318
कुल एक्टिव केस- एक लाख 63 हजार 816
कुल मौत- चार लाख 55 हजार 68
कुल टीकाकरण- 102 करोड़ 94 लाख 1 हजार डोज दी गई
केरल में सबसे ज्यादा 6,664 नए कोरोना मामले आए
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 6,664 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 लाख 12 हजार 789 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 9,010 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,17,785 हो गई है.


102 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 25 अक्टूबर तक देशभर में 102 करोड़ 94 लाख 1 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 64.75 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11.31 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है.

abp news liveabp liveabp news

Post a Comment

0 Comments