Bollywood Gupshup
10 अभिनेत्रियों ने ना जाने कितने घरों को किया बर्बाद और कितनी औरतों को कर दिया बेसहारा
Even in real life, Bollywood is filled with secret extramarital affairs. Beautiful actresses broke many happy marriages. Few names are popular for home-wrecking.
बॉलीवुड में रिश्तों का खेल अजीब होता है यहां पर हर रोज कोई जोड़ियां बनी है और पल भर में टूट भी जाती है। बॉलीवुड के कई खूबसूरत अभिनेत्रियों ने शादीशुदा मर्दों का घर उजाड़कर अपना सुखी संसार बसाया है। जी हां बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों से इश्क लड़ाया था। लोगों ने इन्हें होम ब्रेकर तक कहा... वैसे देखा जाए तो ये लिस्ट काफी लम्बी है, लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बताएंगे जिन्हें फैंस ने खुद ही होम ब्रेकर का टैग दिया था। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन-कौन सी हसीनाएं जिनका दिल शादीशुदा मर्दों पर आया था, और जिनको मिला था 'होम ब्रेकर' का टैग..
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है हेमा मालिनी का..
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का दिल भी धर्मेंद्र पर आया था। हेमा के साथ धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी। उस दौरान कहा जा रहा था कि अभिनेता संजीव कुमार हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे लेकिन हेमा ने सभी की दरकिनार करते हुए धर्मेंद्र को अपना जीवन साथी चुना। आपको बता दें, धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। हेमा मालिनी ने जब शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी करने के मन बनाया तो दुनिया ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई लेकिन उन्होंने ने उस वक्त सिर्फ अपने दिल की बात सुनी और शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी कर ली।
श्रीदेवी: आज भले ही श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रही है लेकिन शुरू से ही उन्हें होम ब्रेकर का टैग मिला जब उन्होंने बोनी से शादी की। सभी जानते हैं श्री की वजह से ही बोनी कपूर ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और श्री से शादी की थी. यहां तक कि बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना की मां ने श्री के पेट पे लात भी मारी थी क्योंकि उन्हें इस बात पे ग़ुस्सा था कि श्री के कारण बोनी ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. श्री शादी से पहले ही गर्भवती थीं और इसी वजह से बोनी और श्री ने शादी का फ़ैसला लिया. श्री के प्यार को भले ही मुक़ाम मिल गया हो लेकिन उन्हें होम ब्रेकर ही कहा गया. बोनी से पहले भी श्री ने शादीशुदा मिथुन से प्यार किया लेकिन मिथुन ने अपनी पत्नी योगिता को नहीं छोड़ा और समय रहते अपनी शादी बचा ली.
शिल्पा शैट्टी कुंद्रा : शिल्पा को एक नहीं कई बार होम ब्रेकर कह कर ट्रोल किया जा चुका है। शिल्पा और राज कुंद्रा तब क़रीब आए थे जब शिल्पा ने बिग ब्रदर जीता था. राज शादीशुदा थे और राज की पहली पत्नी ने आरोप भी लगाया था कि शिल्पा की वजह से ही उनका घर व शादी टूटी है. खबरें बहुत फैलीं कि राज कुंद्रा ने शिल्पा के लिए अपनी पत्नी कविता को तलाक दिया और 2 महीने की बेटी को भी छोड़ दिया। इस पर शिल्पा और राज कई बार सफाई दे चुके हैं कि कविता से उनकी अनबन पहले ही चल रही थी लेकिन शिल्पा शैट्टी को लेकर कहा जाता है कि राज ने जो घर कविता के लिए शिल्पा से इंटीरियर डेकोर करवाया था लेकिन ये घर बाद में राज ने शिल्पा को ही गिफ्ट कर दिया था।
स्मिता पाटिल:
स्मिता पाटिल भले ही साल 1986 को इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हो लेकिन उस दौरन उनकी पर्सनल लाइन खूब सुर्खियों में थी। उन्होंने जीवन साथी के तौर पर फिल्म अभी नेता राज बब्बर को चुना था। स्मिता पाटिल से शादी करने से पहले राज बब्बर की शादी नादिरा से हुई थी। राज बब्बर ने भी स्मिता के कारण अपनी पत्नी नादिरा को छोड़ा. राज और स्मिता फ़िल्मों में काम करते करते क़रीब आ गए थे और दोनों ने शादी कर ली. स्मिता की मौत के बाद राज वापस अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगे. स्मिता महज़ 31 साल की थीं जब उनकी मृत्यु हुई.
रवीना टंडन: अनिल थडानी पहले से शादीशुदा थे लेकिन रवीना की दीवानगी अनिल के दिलो दिमाग़ पर ऐसी छाई कि उन्होंने अपनी पत्नी नताशा को तलाक़ देकर रवीना से शादी कर ली. रविना टंडन से शादी करने से पहले उनके पति अनिल थडानी भी शादीशुदा थे। उनकी शादी रामू सिप्पी की बेटी नताशा सिप्पी से हुई थी। इसके बाद इनदिनों का तलाक हुआ इसके बाद उनकी शादी रविना टंडन से हुई.. रवीना की शादी भी काफ़ी शाही अंदाज़ में हुई थी.
0 Comments