सोनू सूद (Sonu Sood) के घर और दफ्तर समेत 6 ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Raids) ने लगातार तीसरे दिन छापामार कार्रवाई की है. सूत्रों ने दावा किया है कि विभाग को इस छापेमारी में टैक्स की हेराफेरी (Tax Evasion) के पुख्ता सबूत मिले हैं. ये टैक्स की हेरफेर सोनू सूद के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी फिल्मों से मिली फीस में टैक्स की गड़बड़ी देखी गई है. इन अनियमित्ताओं के बाद अब इनकम टैक्स विभाग सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन (Sood Sood Foundation) के अकाउंट्स की जांच भी करेगी. खबर है कि इनकम टैक्स विभाग इस मामले से जुड़े सारे सवालों की जानकारी देने के लिए आज शाम प्रेस कॉन्फरेंस कर सकता है.
आज तीसरे दिन सोनू सूद के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की है. ये देरी इसलिए हुई है क्योंकि उनका अकाउंटेंट यात्रा कर रहा था. सोनू पर ये कार्रवाई बुधवार से शुरू हुई है और मुंबई और लखनऊ की 6 संपत्तियों की जांच की गई है. सूत्रों का दावा है कि उन्हें सोनू के अकाउंट्स में भारी टैक्स की हेरफेर के सबूत मिले हैं. बता दें कि कोरोना काल में सोनू सूद ने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी. अपनी इस मदद की वजह से एक्टर मसीहा के रुप में फेमस हो गए हैं.
देखिये लोकल खबरें, लोकल अंदाज़ में सिर्फ KADAK NEWS Channel पर
KADAK is an Indian Hindi news channel which provides local as well as national news 24*7 with detailed news coverage. KADAK also covers Local regional stories, Entertainment News, Political News, Election News, Sports News, Cricket and Lifestyle Updates.
#KADAK
Follow us:
Facebook:http://bit.ly/2lRMjaY
Website: https://hindi.news18.com/
Twitter: https://twitter.com/HindiNews18
0 Comments